दोस्तों बिजली एक ऐसी जरूरत की वस्तु हो गई है । जो लगभग आज हर घर में उपलब्ध है । आज गांव में भी बिजली का काफी प्रसार हो चुका है। लेकिन गांव में अभी बिजली के बिल हर महीने बेस पर नहीं पहुंच पाते हैं । साथ ही में यदि आप बिजली ऑफिस के चक्कर नहीं काटना चाहते हैं। और किसी भी प्रकार की समस्या से बचने के लिए आप पहले से ही Electricity Bill Status ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं। तो यहां पर हम आपको बताने जा रहे हैं । कि आप किस तरह से घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन बिजली का बिल चेक कर सकते हैं । साथ ही हम अगली पोस्ट में बताएंगे आप ऑनलाइन बिजली का बिल पेमेंट कैसे कर सकते हैं।
How to check bijli bill status

दोस्तों आप देश के किसी भी कोने में रहते हो। आपका महीने में बिजली का बिल कितना आया है। या कितना बाकी है । इसे चेक करने के लिए आप को नीचे बताये गए कुछ आसान से स्टेप्सको फॉलो करना पड़ेगा । इससे आप सभी राज्यो जैसे उत्तर प्रदेशबिहारगुजरात ,पंजाब ,राजस्थान महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश का बिजली के बिल आप आसानी से चेक कर सकते हैं।

ऑनलाइन Electricity Bill Status चेक करने के मेथड –

दोस्तों ऑनलाइन Electricity Bill Status चेक करने के लिए दो तरीके मौजूद है । पहला तरीका आप ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर बिजली का बिल चेक कर सकते हैं । दूसरे तरीके में आप मोबाइल ऐप डाउनलोड करके अपना बिजली का बिल चेक कर सकते हैं । दोनों तरीके के बारे में मैं आपको अलग-अलग बता रहा हूं।

ऐप्प डाउनलोड करके Electricity Bill Status कैसे चेक करें –

दोस्तों आज लगभग हर सेवा के लिए मोबाइल ऐप्स मौजूद है। इसी तरह Electricity Bill Status चेक करने के लिए भी गूगल प्ले स्टोर पर ऐप्स उपलब्ध है । नीचे बताये गए तरीके से आप ऐप्स का उपयोग करके बिजली का बिल पता कर सकते हैं।
  • ओपन करने के बाद आपको अपने राज्य का नाम चुनना होगा। राज्य के नाम के साथ में ही उस राज्य में सप्लाई करने वाली बिजली कंपनी का भी नाम दिया रहेगा।
  • राज्य का नाम सेलेक्ट करने के बाद अब उस बिजली सप्लाई कंपनी की वेबसाइट ओपन हो जाएगी।
  • यहां पर आपको एक बॉक्स दिखाई पड़ेगा जिसमें आपको अपना 10 अंको का BP नंबर डालना होगा।
  • जैसे ही आप अपना 10 अंकों का BP नंबर डालकर नेक्स्ट ऐरो के निशान पर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे । तो
  • आपको आगे से पेज में कैप्चा कोड फिल करने का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन में आपको दिखाई दे रहे कैप्चा कोड को भर देना है।
  • कोड करने के बाद नेक्स्ट ऐरो पर क्लिक करके आगेबढ़े।
  • कैप्चा कोड भरने के बाद जब आप आगे बढ़ेंगे तो आपके मोबाइल स्क्रीनपर आपके पूरे महीने के बिजली बिल की पूरी डिटेल्स खुलकर सामने आ जाएगी।
  • इस डिटेल्स में उपभोक्ता का नाम , बिल नंबर, किस महीने का बिल है , बिल जमा करने की आखिरी तारीख, कुल कितना बिजली का बिल है और साथ ही में कितना सर चार्ज आपको देना पड़ेगा । सारी डिटेल्स आपको यहाँ पर मिलेगी।
नोट – यहां पर आपको मैंने छत्तीसगढ़Electricity Bill Status को चेक करने के बारे में बताया है। आप इसी तरह से किसी भी राज्य के बिजली का बिल चेक कर सकते हैं।

ऑनलाइन वेबसाइट से Electricity Bill Status कैसे चेक करें-

दोस्तों आप चाहें तो आप ऑनलाइन बिजली का बिल वेबसाइट पर जाकर भी चेक कर सकते हैं .। इसके लिए आपको अपने राज्य में बिजली सप्लाई करने वाली कम्पनी की वेबसाइट पर जाना होगा । हर राज्य की अलग-अलग वेबसाइट होती है। जैसे तेलंगाना के लिए www.tssouthernpower.com है। क्योंकि तेलंगाना में TSSPDCL कंपनी की बिजली सप्लाई करती है। नीचे मैं आपको विस्तार पूर्वक बताने जा रहा हूँ कि आप ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से अपने राज्य का भी अपना बिजली बिल कैसे चेक कर सकते हैं।

सभी राज्य में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों के नाम –

दोस्तों ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से Electricity Bill Status चेक करने और पेमेंट करने के बारे में जानने से पहले यहां पर मैं आपको सभी राज्यों में बिजली सप्लाई करने वाले कंपनियों के नाम बता देना चाहता हूं । क्योंकि हर राज्य के लिए उसी कंपनी की वेबसाइट पर आपको विजिट करना पड़ेगा । नीचे सभी राज्यों के नाम और वहां सप्लाई करने वाली बिजली कंपनियों के नाम की लिस्ट दी जा रही है।
  • आंध्र प्रदेश एपीपीडीसीएल ,एपीएनपीडीसीएल , ए पी सी पी डी सी एल ,
  • आसाम – ए पी डी सी एल ,
  • बिहार- नॉर्थ बिहार में एन बी पी डी सी एल और साउथ बिहार में एस बी पी डी सी एल ,
  • चंडीगढ़ – चंडीगढ़ इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट,
  • छत्तीसगढ़ – सी एस पी डी सी एल,
  • दिल्ली – टाटा पावर , बीएसइएस गोवा-
  • गोवा – इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट
  • गुजरात  – डी जी वी सी एल,PGVCL,PGVCL,MGVCL
  • हरियाणा – डीएचबीवीएन , UHBVN
  • हिमांचल – प्रदेश एचपीएसईबी
  • कर्नाटक – BESCOM,HESCOM , HESCOM
  • केरला – KSEB
  • मध्य प्रदेश – MPPKVVCL,MPMKVVCL
  • महाराष्ट् – MAHADISCOM,SNDL नागपुर,रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ,टाटा पावर मुंबई
  • मणिपुर – एम एस पी डी सी एल
  • मेघालय –  MEPDCL
  • उड़ीसा – NESCO,WESCO, SOUTHCO
  • पंजाब – PSPCL
  • राजस्थान – JVVNL,AVVNL,JDVVNL
  • सिक्किम – एनर्जी एंड पावर डिपार्टमेंट गवर्नमेंट ऑफ सिक्किम
  • तमिलनाडु – TANGEDCO
  • तेलंगाना – TSSPDCL
  • उत्तर प्रदेश – UPPCL
  • उत्तराखंड – यूपीसीएल
  • पश्चिम बंगाल – सीईएससीडब्ल्यूबीएसईडीसीएल
ऊपर हमने सभी राज्यों की बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों के नाम बताएं हैं । अब हम बात करने जा रहे हैं वेबसाइट के माध्यम से Electricity Bill Status कैसे चेक करते हैं। और उसका पेमेंट कैसे करते हैं ।
यहां पर मैं आपको बता दूं कि सभी राज्यों में बिना यूजर अकॉउंट बनाएं ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से Electricity Bill Status देख पाना संभव नहीं है । इसके लिए आपको पहले अपने राज्य की वेबसाइट पर जरूरी इंफॉर्मेशन देखकर अपना एक एकाउंट बनाना होगा। उसके बाद आप अपने बिजली के बिल और अन्य इंफॉर्मेशन को चेक कर सकते हैं। यहां पर मैं आपको तेलंगाना राज्य में ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से कैसे बिजली का बिल चेक कर सकते हैं। वह बताने जा रहा हूं ।
  • सबसे पहले आपको www.tssouthernpower.com/ पर जाएं।
  • उसके बाद होम पेज पर इलेक्ट्रिसिटी बिलिंग इंफॉर्मेशन पर क्लिक करें ।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप ऑनलाइन बिल इंक्वायरी पर क्लिक करें।
  • यहां पर आपको तीन इंफॉर्मेशन फिल करनी होंगी ।
  • सबसे पहले आपको अपने डिस्ट्रिक्ट का नाम भरें । उसके बाद आप अपना सब डिवीजन का और उसके बाद आप अपना सर्विस नंबर भरे।
  • इसके बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दें । जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे । आपको आपके Electricity Bill Status की सारी इनफार्मेशन बता दी जाएगी।
इस तरह से आप अपने Electricity Bill Status ऑनलाइन चेक कर सकते हैं । साथ ही पेमेंट भी कर सकते हैं । यदि आपको किसी तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ता है । तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं ।